10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 22 मामले निष्पादित

चतरा : 22 कोर्ट भवन में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश नारायण पांडेय ने की व संचालन डालसा के सचिव पारसनाथ उपाध्याय ने किया़ इस दौरान तीन बेंचों का गठन कर 22 मामलों का निष्पादन किया गया़ इससे 80 हजार राजस्व की वसूली हुई़ […]

चतरा : 22 कोर्ट भवन में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश नारायण पांडेय ने की व संचालन डालसा के सचिव पारसनाथ उपाध्याय ने किया़ इस दौरान तीन बेंचों का गठन कर 22 मामलों का निष्पादन किया गया़ इससे 80 हजार राजस्व की वसूली हुई़

वन विभाग के 12, विद्युत विभाग के एक व फौजदारी के नौ मामले निपटाये गय़े प्रथम बेंच में दावा वाद, दिवानी वाद व बैंक से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. इसमें एडीजे टू आलोक कुमार दुबे, मुंसिफ सुरेंद्र नाथ मिश्र, अधिवक्ता जयकरण सिंह आदि थे. दूसरे बेंच में फौजदारी व बिजली के मामलों का निष्पादन किया गया़ इसमें सीजेएम श्याम लाल सरोज, एसीजेएम बाल कृष्ण तिवारी, एपीपी गौरी शंकर सिंह आदि थे.

तीसरे बेंच में वन विभाग, कार्यपालिका व न्यायपालिका के मामलों का निष्पादन किया गया़ इसमें एसडीजेएम तौफिक अहमद, सिविल जज जूनियर डिवीजन तरुण कुमार व एपीपी मोहन कुमार शामिल थ़े

केंद्राधीक्षक हटाये गये :

इटखोरी : भद्रकाली कॉलेज में प्रतिनियोजित केंद्राधीक्षक ओम प्रकाश पांडेय को हटा दिया गया है़ उनके स्थान पर कान्हाचट्टी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार पांडेय को केंद्राधीक्षक बनाया गया है़ डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षक रामाकांत तिवारी को केबी उच्च विद्यालय में प्रतिनियोजित किया गया है. ज्ञात हो कि ओपी पांडेय व रामाकांत तिवारी मयूरहंड स्कूल के शिक्षक हैं. दोनों की डय़ूटी भद्रकाली कॉलेज में लगी थी, जबकि इस कॉलेज में मयूरहंड स्कूल का सेंटर पड़ा है.

सरवर खराब, ग्राहक लौटे :

इटखोरी : करमा स्थित एसबीआइ शाखा में शनिवार को ग्राहकों को फजीहत का सामना करना पड़ा़ शाखा का सरवर जल जाने के कारण पैसे की निकासी नहीं हो सकी़ शाखा प्रबंधक मनोज ठाकुर ने कहा कि सरवर की खराबी के कारण शनिवार को ग्राहकों का काम नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें