Advertisement
20 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल की गयी नष्ट
कान्हाचट्टी : राजपुर पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बेंगोकला व बेंगोखुर्द, रमखेता, रोपनीटांड़ के जंगलों में की गयी पोस्ता की खेती को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने की. जंगलों के तलहतियों में लगे तकरीबन 15-20 एकड़ में लगे पोस्ता को नष्ट किया गया. […]
कान्हाचट्टी : राजपुर पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बेंगोकला व बेंगोखुर्द, रमखेता, रोपनीटांड़ के जंगलों में की गयी पोस्ता की खेती को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने की. जंगलों के तलहतियों में लगे तकरीबन 15-20 एकड़ में लगे पोस्ता को नष्ट किया गया. पुलिस को पोस्ता की खेती नष्ट करने में लगभग सात से आठ घंटे मशक्कत करनी पड़ी. पहली बार थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. इससे अफीम माफियाओं में हड़कंप है. अभियान डीएसपी विभूति कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में पोस्ता नष्ट अभियान शुरू किया गया है. जब तक पूरी तरह पोस्ता की खेती को नष्ट नहीं कर दिया जाता, यह अभियान जारी रहेगा. अभियान को सफल बनाने में एसआइ अरुण सिंह, एमएन चैंपइया समेत कई जवान शामिल थे.
जोरी में भी नष्ट की गयी पोस्ता की खेती
जोरी. थाना क्षेत्र के मातामात गांव में पांच एकड़ में की गयी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन व थाना प्रभारी शिव गोप के नेतृत्व में पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. पोस्ता को नष्ट करने में पुलिस को लगभग पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी.
मौके पर डीएसपी ने क्षेत्र के लोगों से पोस्ता की खेती नहीं करने की सख्त हिदायत दी है. कहा कि पोस्ता की खेती करते पकड़े जाने पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. अभियान में सैप व जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement