Advertisement
मेहनत रंग लायी, नावाडीह पंचायत 80 प्रतिशत ओडीएफ
चतरा : पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह पंचायत मुखिया मेघन दांगी के प्रयास से ओडीएफ बन रहा है. पंचायत के 80 प्रतिशत लोग शौचालय का प्रयोग करने लगे हैं. स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ग्रामीण सफल बनाने में लगे हैं. मुखिया ने लगातार छह माह से लोगों के घर-घर जाकर शौचालय का प्रयोग करने की अपील […]
चतरा : पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह पंचायत मुखिया मेघन दांगी के प्रयास से ओडीएफ बन रहा है. पंचायत के 80 प्रतिशत लोग शौचालय का प्रयोग करने लगे हैं. स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ग्रामीण सफल बनाने में लगे हैं. मुखिया ने लगातार छह माह से लोगों के घर-घर जाकर शौचालय का प्रयोग करने की अपील करते आ रहे हैं. इस वजह से पंचायत के अधिकांश लोग शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं. पंचायत में करीब 900 से अधिक शौचालय का निर्माण किया गया है. 20 प्रतिशत लोगों के घर में शौचालय नहीं होने के कारण खुले में शौच करते हैं. मुखिया ने कहा कि बहुत जल्द शेष बचे लोगों के घरों में शौचालय बनाया जायेगा, ताकि पंचायत पूरी तरह से ओडीएफ हो जाये. मुखिया ने बताया कि नावाडीह के पुरूपोखर में दिन-रात काफी लोगों को खुले में शौच करते देखा जाता था.
इधर, एक माह से किसी को खुले में शौच करते नहीं देखा जा रहा है. खुले में शौच करनेवालों को उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया है. साथ ही महिलाओं को शौचालय से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने मुखिया के इस प्रयास का समर्थन किया है.
अभियान को सफल बनाने में पंसस राजेश दांगी, जल सहियाएं, समाजसेवी नरेश प्रसाद, अशोक साव ने भी सहयोग किया. मुखिया ने बताया कि नावाडीह, बाजोबार, मरंगा, डमौल, बोगासाडम, चौथा, कांसीबार, भेलवारा, अंबाडीह में जाकर लोगों को शौचालय में शौच करने के लिए प्रेरित किया. लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली भी निकाली गयी. मुखिया ने कहा कि शौचालय रहते खुले में शौच करने वालों को सरकारी सुविधा से वंचित किये जाने की चेतावनी व हुक्का-पानी बंद करने की चेतावनी दी गयी. मुखिया के इस प्रयास को मुख्यमंत्री व उपायुक्त ने भी सराहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement