Advertisement
प्रभु यीशु के जन्म लेते झूमे लोग
प्रभु यीशु का आगमन बुराई से अच्छाई की ओर ले जाने के लिए हुआ: फादर जन्म लेते जोर-जोर से बजने लगा गिरजाघर का घंटा लोगों ने एक-दूसरे को दी क्रिसमस की शुभकामना प्रार्थना सभा में शामिल हुए काफी संख्या में लोग चतरा : प्रभु यीशु मसीह का जन्म लेते लोग खुशी से झूम उठे. गिरजाघर […]
प्रभु यीशु का आगमन बुराई से अच्छाई की ओर ले जाने के लिए हुआ: फादर
जन्म लेते जोर-जोर से बजने लगा गिरजाघर का घंटा
लोगों ने एक-दूसरे को दी क्रिसमस की शुभकामना
प्रार्थना सभा में शामिल हुए काफी संख्या में लोग
चतरा : प्रभु यीशु मसीह का जन्म लेते लोग खुशी से झूम उठे. गिरजाघर का घंटा बजने लगा. संत तेरेसा चर्च में रविवार की सुबह उपस्थित प्रभु यीशु के अनुयायियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. लोगों ने फोन के माध्यम से भी दूसरे जगह रहनेवाले लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से किया गया. प्रार्थना में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. प्रभु यीशु के जन्म लेते ही फादर नाबोर कुजूर ने उसे गोद में उठा कर चूमने लगे. इसको देख कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने भी प्रभु यीशु को चूमा. यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. फादर ने उपस्थित लोगों को प्रभु यीशु के संदेश को जीवन में उतारने का संकल्प लेने की बात कही.
उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने दूसरों की चिंता कर अपने जीवन का बलिदान कर दिया था. उन्होंने सभी लोगों को शांति से रहने को कहा. फादर ने कहा कि परमेश्वर का पुत्र ईसा मसीह का आगमन इस दुनिया में लोगों को पाप, बुराई के अंधकार से निकाल कर मानव जाति को प्रकाश की ओर ले जाने के लिए हुआ है. आज दुनिया में बुराई, आतंक, हिंसा बढ़ रही है. इससे मुक्ति पाने के लिए प्रभु यीशु की शरण में आना होगा. क्रिसमस को लेकर आकर्षक चरनी बनायी गयी थी. चर्च को रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम में चतरा के अलावा मर्दनपुर, संघरी, लरकुआ, पकरिया, सेहदा, डाढ़ा समेत कई गांव के लोग शामिल हुए. प्रभु यीशु के जन्म के बाद रात भर लोगों ने जश्न मनाया. मौके पर युवक-युवतियों ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को खुशियां बांटी. पूजा के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावा मर्दनपुर, कठौतिया, पकरिया में लोएला स्कूल के प्रिंसिपल सह फादर पैट्रिक मिंज ने उपस्थित लोगों को प्रभु यीशु के संदेश को बताया. प्रभु यीशु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर फादर सुनील समेत काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में लुकस बांडो, मिस प्रतिमा लिंडा, विजय सांगा, जोसेफ तिर्की, जेम्स मिंज, जोन पोल होरो, जसमिंता लकड़ा, मार्कुस टोप्पो समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
मेला का आयोजन: क्रिसमस के मौके पर चर्च परिसर में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. ईसाई समुदाय के साथ-साथ शहर के आमलोग भी क्रिसमस में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. दूसरे समुदाय के लोगों ने ईसाई समुदाय के धर्मावलंबियों को क्रिसमस की बधाई दी. क्रिसमस को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया.
इटखोरी. बगला परिसर में रविवार को क्रिसमस मनाया गया. केक काट और कैंडल जला कर क्रिसमस मनाया. कॉलेज के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह ने सभी को शुभकामना दी. उनके आवास पर कई साल से क्रिसमस मनाया जा रहा है. शालिनी, सर्वाणी, सुरेंद्र, कर्ण सिंह, पवन शर्मा, जगदीप यादव, शंकर चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement