7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 में 12 सीट जीत अभाविप ने रचा इतिहास

गोरक्षणी परिसर में अभाविप के विजयी प्रत्याशियों को किया गया सम्मानित, निकाला गया जुलूस चतरा : गोरक्षणी परिसर में सम्मान समारोह कर सोमवार को अभाविप के विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य राजेश साह ने विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित किया. मौके पर श्री साह ने कहा कि अभाविप ने जिले के […]

गोरक्षणी परिसर में अभाविप के विजयी प्रत्याशियों को किया गया सम्मानित, निकाला गया जुलूस
चतरा : गोरक्षणी परिसर में सम्मान समारोह कर सोमवार को अभाविप के विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य राजेश साह ने विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित किया. मौके पर श्री साह ने कहा कि अभाविप ने जिले के चार कॉलेज में हुए छात्र संघ के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. 15 सीटों में से 12 सीटें जीत अभाविप ने इतिहास बनाया है. रामनारायण कॉलेज हंटरगंज से चार, वनांचल कॉलेज टंडवा से चार, भद्रकाली कॉलेज इटखोरी से तीन व चतरा कॉलेज से एक प्रत्याशी जीत हासिल की है. उन्होंने सभी उम्मीदवार व अभाविप कार्यकर्ताओं को इस सफलता के लिए बधाई दी है.
मौके पर जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि विश्वकर्मा, अनिल यादव, विनेश यादव, शैलेश गुप्ता, जितेंद्र, अमन यादव, संजीत कुमार, मयंक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. इससे पूर्व अभाविप कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ विजयी जुलूस निकाल पूरे शहर का भ्रमण किया. इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूरे शहर का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें