10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर को तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

टंडवा. टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन अंतर्गत विस्थापित गांव के लोगों की बैठक सोमवार को शिवपुर स्कूल प्रांगण में हुई. बैठक में विस्थापित गांव के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता कबरा वन के पंसस खुर्शीद अंसारी व संचालन राजेश चौधरी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से रेलवे लाइन अधिग्रहित भूमि पर बने घरों को बिना […]

टंडवा. टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन अंतर्गत विस्थापित गांव के लोगों की बैठक सोमवार को शिवपुर स्कूल प्रांगण में हुई. बैठक में विस्थापित गांव के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता कबरा वन के पंसस खुर्शीद अंसारी व संचालन राजेश चौधरी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से रेलवे लाइन अधिग्रहित भूमि पर बने घरों को बिना मुआवजा दिये प्रशासन द्वारा तोड़े जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कि गयी.
यह भी निर्णय लिया कि प्रशासन जमीन व टूटे मकानों का मुआवजा व नौकरी को लेकर जल्द वार्ता नहीं करती है, तो रैयत बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. इस संबंध में रैयतों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता कराने की मांग करेंगे. जल्द वार्ता नहीं हुई, तो रैयत बाध्य होकर रेलवे निर्माण कार्य बंद कराने का निर्णय भी लिया. रैयतों का यह भी आरोप है कि प्रशासन द्वारा पिछले 17 नवंबर को मकान तोड़े जाने की सूचना पाते ही दिल का दौरा पड़ने से 30 वर्षीय रैयत मदन गंझू की मौत हो गयी. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.
घर में कमाने वाला एकमात्र मदन ही था. मौके वार्ड सदस्य अनूप गंझू, सरयू गंझू,मलोया देवी, गुदन देवी, धनोया देवी, मनवा देवी, फटोया मसोमात, रोहनी देवी, छेदी गंझू, लोकनाथ गंझू, मोकीन अंसारी, उदय माहतो, उगदेव गंझू, प्रेम गंझू समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें