21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशान रहे ग्राहक

बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर चले गये चतरा : जिले के बैंककर्मी सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को बैंकों में पैसे की निकासी व जमा नहीं होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. दूर-दराज […]

बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर चले गये

चतरा : जिले के बैंककर्मी सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को बैंकों में पैसे की निकासी व जमा नहीं होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. दूर-दराज से आये लोग मायूस होकर लौट गये. हड़ताल के कारण करीब तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा.

ज्ञात हो कि वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर हैं. जानकारी नहीं रहने के कारण सोमवार को बरैनी से विकलांग चांदो देवी को उनकी पुत्री सुनीता देवी टांग कर बैंक लायी़ यहां आने पर पता चला की बैंक बंद है, तो काफी मायूस हुई़ चांदो बैंक से पैसा निकालने आयी थी.

वहीं कान्हाचट्टी प्रखंड से विपिन कुमार यादव जलसहिया के खाता से पैसा निकालने आये, लेकिन बैंक बंद देख निराश होकर लौट गय़े यूनियन, यूनाइटेड, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआइ, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि के बंद रहने के कारण लोग मायूस होकर वापस लौट गय़े पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह निवासी नरेश प्रसाद ने बताया कि पैसे की काफी जरूरत थी, लेकिन बैंक बंद होने के कारण पैसा नहीं निकाल पाया.सिमरिया, लावालौंग, टंडवा, गिद्धौर, प्रतापपुर, कुंदा, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगडा व सदर प्रखंड स्थित सभी बैंक बंद रहे. बैंक बंद होने से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को काफी परेशानी हुई.

दो दिन में तीन करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

एलडीएम पीके बहेरा ने बताया कि दो दिन बैंक बंद होने से करीब तीन करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा़

बंद रहे बैंक, परेशान रहे ग्राहक : इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड थाना क्षेत्र के सभी बैंक सोमवार को बंद रह़े बैंकों के बंद रहने से लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ़ वहीं ग्राहकों को काफी परेशानी हुई़ एटीएम से पैसा निकालने वालों की लाइन लगी रही़ जानकारी के अभाव में कई लोग बैंक खुलने की प्रतीक्षा करते रह़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें