14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से व्यवस्था चरमरायी

इटखोरी : अनुसचिवीय कर्मियों का हड़ताल शनिवार को भी जारी रहा. हड़ताल के कारण इटखोरी व मयूरहंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का काम ठप है. सबसे अधिक परेशानी लोकसभा चुनाव के प्रशासनिक तैयारी में हो रही है. अधिकारियों को स्वयं काम करना पड़ रहा है. कभी-कभी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की मदद लेनी पड़ती है. […]

इटखोरी : अनुसचिवीय कर्मियों का हड़ताल शनिवार को भी जारी रहा. हड़ताल के कारण इटखोरी व मयूरहंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का काम ठप है. सबसे अधिक परेशानी लोकसभा चुनाव के प्रशासनिक तैयारी में हो रही है. अधिकारियों को स्वयं काम करना पड़ रहा है. कभी-कभी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की मदद लेनी पड़ती है.

जातीय,आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले विद्यार्थियों को भी चक्कर लगाना पड़ रहा है. इंटर का छात्र धनखेरी निवासी संजीत कुमार व परसौनी निवासी दिनेश कुमार ने कहा कि जातीय व आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक सप्ताह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

आर्मी में बहाली के लिए प्रमाण पत्रों की आवश्यकता है. कार्यालय कर्मियों के हड़ताल के कारण हमलोग परेशान है. ज्ञात हो कि अनुसचिवीय कर्मी 29 जनवरी से हड़ताल पर है. दोनों प्रखंडों की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें