BREAKING NEWS
बारिश से कई सड़कें बहीं डायसर्वन और आहर टूटे
जोरी. शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से कई सड़क, आहर व डायवर्सन बह गये. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बहने से आवागमन प्रभावित हो गया है. करैलीबार-निगरा पथ बह जाने से करैलबार, कोल्हुआ, मानामात, केवाल, कुरीद, बखरडीह, सजनी समेत कई गांवों का संपर्क जोरी से कट गया है. […]
जोरी. शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से कई सड़क, आहर व डायवर्सन बह गये. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बहने से आवागमन प्रभावित हो गया है.
करैलीबार-निगरा पथ बह जाने से करैलबार, कोल्हुआ, मानामात, केवाल, कुरीद, बखरडीह, सजनी समेत कई गांवों का संपर्क जोरी से कट गया है. वहीं कोल्हुआ गांव का बघौती आहर टूट जाने से 15 एकड़ में लगी धान की फसल बरबाद हो गयी. बारिश में पखा नदी पर बना डायसर्वन बह गया है. चालक वाहन को सावधानी से आवाजाही कर रहे हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. आहर टूटने से किसानों को आर्थिक क्षति हुई है. उन्होंने उपायुक्त से मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement