टंडवा (चतरा) : गरही जलाशय से प्रभावित भू-रैयतों ने मुआवजा समेत अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया़ उत्तरी कर्णपुरा गरही जलाशय किसान विस्थापित समिति के तत्वावधान में दुंदुआ, नइपारम, उत्तराठी, राहम, स्नातरी व हजारीबाग केरेडारी प्रखंड के बुकरू, सयाल, पेटो, सलगा के हजारों महिला-पुरुष वहीं धरना पर बैठ गये.
सिमरिया विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता ने कहा कि गरही जलाशय का इस्तेमाल जब एनटीपीसी करेगी, तो निर्माण भी एनटीपीसी कराय़े झाविमो किसान मोरचा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि गरीबों की जमीन को लूटने नहीं देंग़े भू-रैयतों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है़ धरना के बाद 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ रश्मि लकड़ा को सौंपा गया़
क्या हैं मांगें : गरही जलाशय का निर्माण एनटीपीसी करवाये, मुआवजे का भुगतान एनटीपीसी की दर पर हो, जमीन लीज पर ली जाये, गैर मजरूआ खास भूमि का भुगतान रैयती के समतुल्य हो, विस्थापितों को पुनर्वास ग्राम में बसा कर बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाये, बेरोजगारों को नौकरी मिले. विस्थापित कार्ड मिले, भूमिहीनों की पुनर्वास की व्यवस्था की जाये.