इटखोरी : प्रखंड सह अंचल कार्यालय में इन दिनों वीरानी छायी हुई है. कार्यालय में डेढ़ माह से सीअो का पद तथा पांच दिन से बीडीअो का पद रिक्त है. दोनों ही अधिकारियों का तबादला हो चुका है. उनके स्थान पर नये अधिकारियों का पदस्थापन हुआ है.
लेकिन किसी अधिकारी ने अब तक योगदान नहीं दिया है. कार्यालय पूरी तरह से पदाधिकारी विहीन है. पदाधिकारियों के नहीं रहने से अंचल व प्रखंड के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. कर्मी आते हैं दिनभर ड्यूटी कर लौट जाते हैं. सभी कार्य ठप हैं. लोग अधिकारियों के योगदान की प्रतीक्षा कर रहे हैं.