Advertisement
आरक्षण समाप्त करने का रचा षडयंत्र जा रहा है : जनार्दन
बामसेफ भारत मुक्ति मोरचा राष्ट्रीय मूल निवासी संघ का अधिवेशन चतरा : बामसेफ भारत मुक्ति मोरचा राष्ट्रीय मूल निवासी संघ का 16वां झारखंड राज्य अधिवेशन का आयोजन रविवार को अांबेडकर भवन में किया गया. सम्मेलन में झारखंड एवं बिहार के कई जिले के लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के पूर्व विधायक […]
बामसेफ भारत मुक्ति मोरचा राष्ट्रीय मूल निवासी संघ का अधिवेशन
चतरा : बामसेफ भारत मुक्ति मोरचा राष्ट्रीय मूल निवासी संघ का 16वां झारखंड राज्य अधिवेशन का आयोजन रविवार को अांबेडकर भवन में किया गया. सम्मेलन में झारखंड एवं बिहार के कई जिले के लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित थे.
श्री पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम समाज के प्रति जागरूक है. हमारा दायित्व है कि हम अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करें. तभी दबे व कुचले लोगों को सही अधिकार मिल सकता है. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में रूढ़िवादी कायम है. सभी को जागरूक कर इसे मिटाना होगा. ऊंची जाति के लोग आरक्षण समाप्त करने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं. ऊंची जातियों की मानसिकता आरक्षण विरोधी है. अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग सबसे ज्यादा समस्याग्रस्त है.
उनकी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक और शैक्षिणक समस्याएं गंभीरतम रूप से प्रकट हो चुकी है. और अब यह समस्याएं विवाद का विषय नहीं रही. अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए भारत सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग की स्थापना कर संवैधानिक स्तर प्रदान किया है.
कार्यक्रम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, प्रदेश अध्यक्ष मनोज चौधरी, जवाहर प्रसाद, बद्री प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, कन्हैया राम, भीमलाल पासवान, मुरलीधर राम, रूपलाल दास, राजु गुप्ता, अधिवक्ता राधेश्याम यादव, अशोक कुमार रजक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश पासवान व संचालन सुनील कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement