14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौधाडीह पंचायत में सम्मान समारोह

कुंदा : बौधाडीह पंचायत सचिवालय में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कलावती देवी शामिल हुए. मंच का संचालन महेश कुमार यादव ने किया. इस कार्यक्रम का आयोजक बौधाडीह पंचायत मुखिया बबीता देवी के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम वर्ष 2015-16 मैट्रिक परीक्षा में तीन पंचायत टॉपर व […]

कुंदा : बौधाडीह पंचायत सचिवालय में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कलावती देवी शामिल हुए. मंच का संचालन महेश कुमार यादव ने किया. इस कार्यक्रम का आयोजक बौधाडीह पंचायत मुखिया बबीता देवी के सौजन्य से किया गया.
कार्यक्रम वर्ष 2015-16 मैट्रिक परीक्षा में तीन पंचायत टॉपर व पांच वैसे शिक्षक, जिनका विद्यालय में योगदान बेहतर रहा. जिसमें दो सरकारी व तीन पारा शिक्षकों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. मैट्रिक परीक्षा के पंचायत टॉवर को 3100 व द्वितीय को 2100 व तृतीय को 1100 रुपये का चेक मुखिया द्वारा दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के युग में शिक्षा का काफी महत्व है.
गांव में लोग शिक्षित होंगे, तभी गांव का पूर्ण विकास होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. मुखिया ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी कला है जिसे खरीदा नहीं जा सकता है. बच्चे कल का भविष्य हैं. मुखिया ने उपस्थित शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील की है. ताकि प्रखंड व जिला का नाम रौशन हो. इसके अलावे बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गंदौरी साव, अंबिका सिंह भोक्ता समेत कई शिक्षकों ने भी संबोधित किया.
इन्हें किया गया सम्मानित : मॉडल विद्यालय कुंदा के उमेश कुमार (प्रथम), स्त्रोनत प्लस टू उवि के लकी कुमारी को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मॉडल विद्यालय के विकास कुमार को दिया गया.
जबकि शिक्षक में उत्क्रमित उवि के श्रीप्रसाद यादव, उत्क्रमित मवि नावाडीह के केदार राम, उत्क्रमित मवि बानासाम के ललन सिंह, बौधाडीह के महेश कुमार यादव, अमौना के आदित्य यादव अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें