Advertisement
सफल प्रतिभागी अनुसंधान में बेहतर कार्य करें : डीआइजी
चतरा : डीआइजी उपेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस मीट 2016 में सफल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में डीएसपी स्तर से लेकर जवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के संबोधित करते हुए डीआइजी ने कहा कि सफल प्रतिभागी अनुसंधान में बेहतर से बेहतर कार्य करें. विभिन्न थानों को […]
चतरा : डीआइजी उपेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस मीट 2016 में सफल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में डीएसपी स्तर से लेकर जवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के संबोधित करते हुए डीआइजी ने कहा कि सफल प्रतिभागी अनुसंधान में बेहतर से बेहतर कार्य करें. विभिन्न थानों को अनुसंधान में मदद करें. उन्होंने कहा कि कमिश्नरी स्तर पर सफल हुए लोग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि असफल होने वाले प्रतिभागी निराश नहीं हो, पुन: मेहनत कर अगली प्रतियोगिता मे शामिल होकर सफल बने. प्रतियोगिता में क्राइम इन्वेस्टिगेशन, लॉ रूल, कोर्ट जजमेंट, फिंगर प्रिंट, मेडिको लिगल, फोटोग्राफी, गिफ्टिंग पैकिंग एंड फॉरवेडिंग, पुलिस ऑर्बजेशन, कंप्यूटर साक्षरता शिक्षा, पुलिस पोटेट में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्रतिभागियों को दो दिनी अनुमति अवकाश भी दी गयी. प्रतियोगिता चतरा एसपी द्वारा आयोजित किया गया. इसमें चतरा के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ के जवानों ने भाग लिया. मौके पर चतरा एसपी अंजनी कुमार झा, एएसपी अश्विनी मिश्रा, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
सफल प्रतिभागी
फॉरेंसिक जांच में कोडरमा के सुजीत कुमार प्रथम, गिरिडीह के विकास पासवान द्वितीय, चतरा के मधुसुदन मोदक, मेडिको लिगल में प्रथम हजारीबाग के अजीत कुमार, द्वितीय गिरिडीह के विकास कुमार, तृतीय कोडरमा के सोनी प्रताप, लेफ्टिंग पैकिंग में हजारीबाग के प्रथम रामपूजन सिंह, द्वितीय अरुण कुमार व तृतीय कोडरमा के सोनी प्रताप, क्राईम इन्वेस्टिगेशन लॉ में चतरा के मधुसुदन मोदक प्रथम, हजारीबाग के रामपूजन सिंह द्वितीय, गिरिडीह के विकास पासवान तृतीय. फिंगर प्रिंट में हजारीबाग के अजीत कुमार, द्वितीय
सुदामा कुमार दास व गिरिडीह के विकास कुमार तृतीय, फोटोग्राफी में हजारीबाग के अनिल कुमार, सुदामा दास, गिरिडीह के विकास पासवान. ऑर्बजेशन टेस्ट में चतरा के परवेज आलम अंसारी, रामगढ के विश्वमित्र सिंह, घनश्याम गोप. पुलिस पोटेट में चतरा के बिशु मोदी, गिरिडीह के नंदकिशोर राम, चतरा के परवेज आलम अंसारी, कंप्यूटर साक्षरता प्रतियोगिता में हजारीबाग के लालू यादव, प्रथम, रामगढ़ के सुजीत कुमार गुप्ता द्वितीय व चतरा के विनय कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement