चतरा. भूमि संरक्षण विभाग के प्रधान सहायक राजेश रंजन को एसीबी की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. चेक के माध्यम से सिमरिया कुटी रंगनिया निवासी मो इम्तियाज से रिश्वत ली जा रही थी. माइक्रो लिफ्ट का टेंडर देने के एवज में कमीशन के रूप में 90 हजार का चेक प्रधान सहायक ले रहा था.
इसी दौरान एसीबी की टीम ने राजेश को पकड़ अपने साथ हजारीबाग ले गयी. इन दिनों भूमि संरक्षण विभाग कार्यालय से कई डोभा, आहर, तालाब का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी ओर कार्यालय में पदस्थापित लोगों का कहना है कि मेटेरियल के लिए 90 हजार का चेक सप्लायर पीयूष अग्रवाल के नाम पर था. इम्तियाज जबरन प्रधान सहायक को चेक सौंप कर चलता बना.