चतरा : व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 73 मामले का निष्पादन किया गया. दावावाद से एक, वन विभाग के 14, फौजदारी के 11, बीएसएनएल के नौ व बैंक से संबंधित 38 मामले का निष्पादन किया गया.
इसमें वन विभाग को एक लाख 24 हजार 300 राजस्व की वसूली हुई़ जबकि बीएसएनएल को 44 हजार 300 व बैंक को दो लाख 49 हजार 201 रुपये प्राप्त हुआ़ लोक अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश नारायण पांडेय ने किया.
संचालन सचिव पारसनाथ उपाध्याय ने किया. इस मौके पर डीजे वन आलोक कुमार दुबे, एडीजे बालकृष्ण तिवारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्याम लाल सरोज, मुंशिफ सुरेंद्र नाथ मिश्र, सिविल जज जूनियर डिविजन तौफिक अहमद, तरुण कुमार, एपीपी मोहन कुमार गौरी शंकर सिंह, अधिवक्ता जय करण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.