चतरा : झारखंड स्पोर्ट्स वेलफेयर फांउडेशन द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 से 27 जनवरी तक युवा संकल्प पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत 27 जनवरी को चतरा में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. इस दिन फांसी तालाब में शहीद जय मंगल पांडेय व नादिर अली शाह का माल्यार्पण करते हुए शहीद विनय भारती पार्क तक दौड़ लगायी जायेगी.
इस कार्यक्रम में हॉकी टीम इंडिया के उपाध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो व खिलाड़ी विगन सोय उपस्थित रहेंग़े यह जानकारी चतरा फुटबॉल टीम के कप्तान सह संयोजक बब्लु कुमार गुप्ता व विकास कुमार केसरी ने दी.