Advertisement
श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनायी तीन किमी सड़क
कान्हाचट्टी : सांसद आदर्श ग्राम पथेल के ग्रामीणों ने श्रमदान कर तीन किलोमीटर सड़क बनायी है. ग्रामीणों ने मिट्टी व मोरम डाल कर सड़क का निर्माण किया. 15 दिन में इस सड़क का निर्माण किया गया. पंसस कुलेश्वर सिंह भोक्ता के नेतृत्व में पथेल से बिहार सीमा पिपराही व पिपराही से नारे गांव तक सड़क […]
कान्हाचट्टी : सांसद आदर्श ग्राम पथेल के ग्रामीणों ने श्रमदान कर तीन किलोमीटर सड़क बनायी है. ग्रामीणों ने मिट्टी व मोरम डाल कर सड़क का निर्माण किया. 15 दिन में इस सड़क का निर्माण किया गया. पंसस कुलेश्वर सिंह भोक्ता के नेतृत्व में पथेल से बिहार सीमा पिपराही व पिपराही से नारे गांव तक सड़क का निर्माण किया. 15 से 20 लोग हर रोज सड़क निर्माण लगे रहते थे.
श्री भोक्ता ने बताया कि बरसात के दिनों में उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था. बरसात में यह गांव प्रखंड मुख्यालय से कट जाता था. सभी काम बिहार के बाराचट्टी से करते थे. बाराचट्टी आने-जाने में आसानी होगी. आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी बाराचट्टी बाजार से ही करते हैं. इसी को लेकर सड़क बनाने का निर्णय लिया गया. इस सड़क के बनने से पचफेड़ी, बघमेरी, बीरबीरा, बेरौनिया टांड़, नारे, धवैया आदि गांव के तीन हजार लोगों को लाभ होगी. साथ ही बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व पैदल चल कर गांव पहुंचते थे. अब छोटे वाहन भी गांव तक पहुंचेगा. पथेल आदर्श ग्राम होने के बाद भी आजतक कोई विकास का काम नहीं हुआ. श्रमदान करनेवालों में सीताराम सिंह भोक्ता, रामदेव यादव, चंद्रदेव ठाकुर, मंचुरिया देवी, लखन यादव, राजकुमार सिंह भोक्ता, लखन सिंह समेत 150 लोगों ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement