10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कई वार्डों में पसरे कचरा से लोग परेशान

चतरा : शहर के कई मुहल्लों में कचरा जमा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई मुहल्लों में साफ-सफाई नहीं होने से बदबू आनी शुरू हो गयी है. इधर, नाली में कचरा जमा होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी […]

चतरा : शहर के कई मुहल्लों में कचरा जमा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई मुहल्लों में साफ-सफाई नहीं होने से बदबू आनी शुरू हो गयी है. इधर, नाली में कचरा जमा होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नगर पर्षद इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
एक तरफ पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चला चला कर सभी को घर के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील कर रहे हैं. दूसरी तरफ शहर के कई स्थानों पर आज भी कचरा जमा है. वार्ड नंबर पांच, नौ व 18 में कचरा जमा है. वार्ड के लोगों ने नगर पर्षद से कई बार कचरा साफ कराने की मांग की, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है.
नाली जाम होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे मलेरिया जैसे बीमारी की आशंका बनी रहती है. इधर, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. मुसलिम समुदाय के लोग रोजा रख क्षेत्र में अमन चैन की दुआ कर रहे हैं. रोजेदारों को भी सड़क पर जमा कचरे से होकर गुजरना पड़ रहा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें