डीएवी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
चतरा. डीएवी स्कूल में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर मैट्रिक सीबीएससी के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के 11 छात्राओं को 10 सीजीपीए मिला था. परीक्षा में कुल 66 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें सभी सफल हुए. एसपी अंजनी कुमार झा ने मोमेंटो देकर छात्रों को सम्मानित किया.
मौके पर एसपी ने कहा कि लगन निष्ठा व विश्वास के साथ पढ़ाई करने पर सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने छात्रों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. विशिष्ठ अतिथि चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने कहा कि चतरा की धरती में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जिले से
छह विधार्थी जेपीएससी में सफलता पायी है.
डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, खिलाड़ी बनने की दिशा में प्रयास करते रहे, सफलता अवश्य मिलेगी. प्रतिभा अमीरी, गरीबी नहीं देखती. आत्मविश्वास के साथ मेहनत करने से छात्र-छात्राएं अवश्य सफल होंगे. संचालन शिक्षक यूके सिंह व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने की. मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे.