7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल की बच्ची की हत्या

टंडवा : टंडवा थाना क्षेत्र के मासीलौंग गांव में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गयी. बच्ची की मां ने हत्या का आरोप अपने पति पर लगाया है. बेती हड़गड़ी निवासी बंसती देवी का तीन वर्ष पूर्व मासीलौंग के विजय गंझू के साथ प्रेम प्रसंग था. युवती के गर्भवती होने के बाद समाज के […]

टंडवा : टंडवा थाना क्षेत्र के मासीलौंग गांव में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गयी. बच्ची की मां ने हत्या का आरोप अपने पति पर लगाया है. बेती हड़गड़ी निवासी बंसती देवी का तीन वर्ष पूर्व मासीलौंग के विजय गंझू के साथ प्रेम प्रसंग था.

युवती के गर्भवती होने के बाद समाज के लोगों ने उसे विजय गंझू के घर मासीलौंग पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद विजय फरार हो गया. बसंती देवी बच्ची होने के बाद तीन साल से मासीलौंग में विजय गंझू के ही यहां रह रही थी.

ग्रामीणों ने बताया कि 16 जनवरी को विजय गंझू बंसती देवी की अनुपस्थिति में घर आया और उसकी बच्ची को उठा कर ले गया. शनिवार को बच्ची का शव गांव के पास तीन टुकड़ों में पाया गया. बच्ची का दाहिना हाथ गायब था.

बच्ची की मां बसंती देवी ने अपने पति विजय गंझू, भैंसुर हीरामन गंझू, गोतनी ललिता देवी, जमनी देवी के खिलाफ टंडवा थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी विश्रम उरांव ने बताया कि बच्ची की हत्या में उसके पिता का ही हाथ होने का संदेह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें