Advertisement
शीघ्र करायें मानदेय का भुगतान
विरोध. मांगों को लेकर रसोइया व संयोजिका ने निकाली रैली बीडीओ को 30 सूत्री मांग पत्र सौंपा सिमरिया : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया व संयोजिका अध्यक्ष संघ ने शुक्रवार को 30 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली. रैली डाकबंगला से निकल कर प्रखंड कार्यालय पहुंची. रैली में महिला अबला नहीं सबला है, महिला को अधिकार […]
विरोध. मांगों को लेकर रसोइया व संयोजिका ने निकाली रैली
बीडीओ को 30 सूत्री मांग पत्र सौंपा
सिमरिया : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया व संयोजिका अध्यक्ष संघ ने शुक्रवार को 30 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली. रैली डाकबंगला से निकल कर प्रखंड कार्यालय पहुंची. रैली में महिला अबला नहीं सबला है, महिला को अधिकार दो व नारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे.
प्रखंड कार्यालय में बीडीओ लिना प्रिया को 30 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष जमुनी देवी व सचिव सरिता देवी ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में उनलोगों से मुफ्त में काम लिया जाता है. उन्होंने कहा कि पांच सौ रुपये मानदेय में वृद्धि की गयी थी, लेकिन यह भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने शीघ्र मानदेय भुगतान कराने की मांग की है. मौके पर मीना देवी, तेतरी देवी, जयंती देवी, विमला देवी, पुनिया देवी, पारो देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
मयूरहंड में भी हुआ धरना-प्रदर्शन
मयूरहंड. रसोइया व संयोजिका ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन दिया. झारखंड सरकार के नाम पर 13 सूत्री मांग पत्र प्रखंड कार्यालय को सौंपा. धरना -प्रदर्शन का नेतृत्व बरही अनुमंडल प्रभारी शेखर राय ने किया.
क्या है मांगें
पांच सौ रुपये मानदेय भुगतान करने, 2013-14 का बकाया मानदेय देने, संयोजिका को मानदेय देने, अध्यक्ष का मानदेय निर्धारित करने, बैंक खाता खोलने, मानदेय बैंक खाता में भेजने, पांच लाख का बीमा कराने, सभी को नियुक्ति पत्र देकर सरकारी कर्मचारी घोषित करने, 9500 रुपये प्रतिमाह मानदेय लागू करने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement