Advertisement
विद्युत सब स्टेशन निर्माण में तेजी लायें
डीसी ने प्रतापपुर प्रखंड का भ्रमण कर कई योजनाओं का किया निरीक्षण प्रतापपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड का भ्रमण किया. इस क्रम में कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतापपुर में बन रहे नये प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान डीवीसी द्वारा कई वर्षों से […]
डीसी ने प्रतापपुर प्रखंड का भ्रमण कर कई योजनाओं का किया निरीक्षण
प्रतापपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड का भ्रमण किया. इस क्रम में कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतापपुर में बन रहे नये प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान डीवीसी द्वारा कई वर्षों से बनाये जा रहे विद्युत सब स्टशेन के कार्य धीमी गति से किये जाने पर चिंता जतायी. उन्होंने अभियंता को फटकार लगाते हुए 25 जून से पूर्व काम पूरा करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने बताया कि 25 जून को सबस्टेशन का उदघाटन किया जायेगा. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को सब स्टेशन के चारों ओर पौधरोपण करने का निर्देश दिया. इस दौरान टंडवा पंचायत के शेरपुर में बनी पक्की सड़क का भी निरीक्षण किया. 2008 में शुरू हुए अधूरे स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. यह कार्य 2010 तक पूरा कर लेना था.
समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जतायी. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद प्रसाद को लापरवाह संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ नंदकिशोर लाल, जिप सदस्य अरुण यादव, विक्रम कुमार, मुखिया रीना देवी, खेदू यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement