अनुश्रवण समिति की बैठक में कई विभागों के कार्यो की समीक्षा
चतरा : सांसद इंदर सिंह नामधारी ने सोमवार को विकास भवन में जिला निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को पूरे ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया. सांसद ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत अनूप सोनी पर डीलरों से 30 हजार रुपये लेने के आरोप में उसे निलंबित कर दिया गया.
इसके अलावा अनूप पर दुकान के नवीनीकरण के लिए 2400 रुपये डीलर से मांगे जाने का भी आरोप है. सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि असाध्य रोग के लिए सरकार से मिलने वाली राशि लाभुकों को आसानी से उपलब्ध करायें. चिकित्सकों को नियमित ड्यूटी नहीं करने पर कड़ी फटकार लगायी.
श्री नामधारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में गायब पाये जाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की बात कही. बैठक में चतरा-गया पथ को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिया. सांसद ने लगातार छह घंटे तक बैठक की.