गिद्धौर : ग्रामीणों द्वारा दुकानदार पर कम राशन देने की शिकायत करने पर एसडीओ मुमताज अली अहमद ने मंगलवार को जविप्र दुकानों की जांच की. जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी. लाभुकों को कम अनाज दिया जा रहा था. एसडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान का लाइसेंस रद्द करने की बात कही. उन्होंने प्रभारी एमओ शिवशंकर पांडेय को तत्काल दुकान का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने मां पार्वती महिला समूह बारियातु में संचालित दुकान की भी जांच की. उन्होंने लाभुकों से अपील की है कि अगर कही भी पीडीएस दुकानदार कम राशन दे रहे है, तो इसकी सीधी शिकायत हमसे करें. उन्होंने दुकानदारों से भी अपनी समस्याएं रखने की बात कही.
जांच के क्रम में प्रमुख पियारी देवी, उपप्रमुख कोमल यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी भी मौजूद थे. इसके बाद एसडीओ ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने नवनिर्मित भवन को देखा व बीडीओ के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने प्रखंड से संचालित योजनाओं की भी जानकारी ली.