Advertisement
दंतार में लू लगने से एक की मौत
चतरा : लू लगने से दंतार निवासी विजय माथुरी (26 वर्ष) की मौत हो गयी. गुरुवार को वह कौलेश्वरी पर्वत स्थित मां तारा मंदिर शिलान्यास से पूर्व आयोजित 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुआ था. वह श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाने का काम कर रहा था. इस दौरान उसे लू लग गयी. रात […]
चतरा : लू लगने से दंतार निवासी विजय माथुरी (26 वर्ष) की मौत हो गयी. गुरुवार को वह कौलेश्वरी पर्वत स्थित मां तारा मंदिर शिलान्यास से पूर्व आयोजित 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुआ था. वह श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाने का काम कर रहा था. इस दौरान उसे लू लग गयी. रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे घर लाया गया. शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. मुखिया पोषण कुमार ने जिला प्रशासन से भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
गरमी से घरों में दुबके हैं लोग : लोग गरमी से बचने के लिए दिनभर घरों में दुबके रहते हैं. कई आवश्यक कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. दिन में धूप और रात में गर्म हवा से लोग परेशान हो गये हैं.
चौक -चौराहों व साप्ताहिक हाटों में भी लोगों की कम भीड़ देखी गयी. हमेशा भीड़-भाड़ वाले केसरी चौक पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सबसे अधिक गरमी हंटरगंज प्रखंड में पड़ रही है. हंटरगंज में 44 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है. लू से बचने के लिए बाइक सवार चेहरे को ढंक कर चल रहे हैं. लोग शीतल पेयजल का प्रयोग अधिक कर रहे हैं. देसी फ्रिज घड़े की मांग काफी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement