17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-जन तक पहुंचायें फसल बीमा योजना की जानकारी

किसानों ने 26 प्रकार की साग-सब्जियों की प्रदर्शनी लगायी. मेले में बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों को पुरस्कृत व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गयी. चतरा : कृषि विज्ञान केंद्र कुल्लू मोड़ में सोमवार को किसान मेला सह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी अमित कुमार, जिप अध्यक्ष […]

किसानों ने 26 प्रकार की साग-सब्जियों की प्रदर्शनी लगायी. मेले में बेहतर

उत्पादन करनेवाले किसानों को पुरस्कृत व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गयी.

चतरा : कृषि विज्ञान केंद्र कुल्लू मोड़ में सोमवार को किसान मेला सह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी अमित कुमार, जिप अध्यक्ष ममता देवी, विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में किसानों द्वारा उत्पादित 26 प्रकार की साग-सब्जियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. मेले में बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों को पुरस्कृत व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गयी.

मौके पर उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचानी है. यह योजना किसानों के जख्मों पर मरहम का काम करेगी. किसान हमेशा सूखे की मार झेल रहे है, लेकिन किसानों के लिए पहली बार ऐसी योजना बनायी गयी है. उन्होंने किसानों से फसलों का बीमा कराकर समय पर प्रीमियम जमा करने को कहा. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि यहां के किसान पूरी तरह कृषि पर आश्रित हैं. उन्होंने बीमा योजना का प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक करने को कहा.

उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को बीमा कराने की अपील की. सदर विधायक श्री भोक्ता ने कहा कि कृषि किसी भी देश का मुख्य आधार होता है. कृषि के बिना जीवन अधूरा है. पीएम फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी होगा. मंच का संचालन केवीके समन्वय रंजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, डीएओ अशोक कुमार सिन्हा, धर्मा उरांव, डॉ बीपी रॉय, बिनोद कुमारा पांडेय, जुनैद आलम, निलांजय दुबे, अभिषेक घोष समेत कई शामिल थे.

300 किसानों ने लगायी प्रदर्शनी

जिले के 300 किसानों ने स्वयं उत्पादित फल व साग-सब्जियों का प्रदर्शनी लगायी. इसमें टमाटर, मूली, मिर्च, आलू, अदरक, फ्रेंचबिन, पपीता, प्याज, करैला, खीरा, ककड़ी, भिंडी, आम, बैगन समेत कई साग-सब्जियां शामिल थी. डीसी, जिप अध्यक्ष व विधायक ने इसका अवलोकन कर किसानों का हौसला बढ़ाया.

कृषि वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने खेती में आनेवाले समस्याओं व उससे बचाव की जानकारी दी. कम पानी में अधिक उत्पादन होनेवाले फसलों के बारे में बताया. साथ ही समय-समय पर सीमित मात्रा में खाद व उर्वरक का प्रयोग करने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें