Advertisement
पुलिस पर हमला 12 जवान घायल
चतरा : घायल की मौत के बाद भड़के ग्रामीण मयूरहंड (चतरा) : कार की टक्कर से घायल ढोड़ी गांव निवासी सुखदेव दांगी (35) की रांची ले जाये जाने के दौरान गुरुवार रात मौत हो गयी़ सुखदेव की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह तेतरिया मोड़ के पास इटखोरी-हजारीबाग […]
चतरा : घायल की मौत के बाद भड़के ग्रामीण
मयूरहंड (चतरा) : कार की टक्कर से घायल ढोड़ी गांव निवासी सुखदेव दांगी (35) की रांची ले जाये जाने के दौरान गुरुवार रात मौत हो गयी़ सुखदेव की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह तेतरिया मोड़ के पास इटखोरी-हजारीबाग रोड को सुबह छह से दिन के डेढ़ बजे तक जाम कर दिया़ जाम हटाने गये इटखोरी व मयूरहंड थाने के पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस पर लाठी और पत्थर से हमला किया़ घटना में मयूरहंड थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान समेत इटखोरी व मयूरहंड के 12 जवान घायल हो गये.
घायल एक अन्य युवक गंभीर : ग्रामीणों ने बताया कि महेशा चौक के पास नशे में धुत कार चालक ने ढोड़ी निवासी सुखदेव दांगी व शंकर दांगी (मंधनियां) को टक्कर मार दी थी़ दोनों बाइक से हजारीबाग से घर लौट रहे थे़
ग्रामीणों ने कार के चालक सह मालिक को पकड़ कर मयूरहंड पुलिस को सौंपा था. ग्रामीणाों का आरोप है कि पुलिस ने बिना प्राथमिकी के उसे छोड़ दिया. शंकर दांगी का इलाज रांची के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके दोनों पैर में गंभीर चोटें लगी हैं.
परिजनों को दिया गया मुआवजा : सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीअो नंदकिशोर लाल, डीएसपी प्रवीण सिंह और बीडीअो विनय कुमार लाल जामस्थल पहुंचे़ परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये मुआवजा राशि उपलब्ध करायी.
दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए़ घटना में थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान को सिर में चोट लगी. उन्हें सात टांके लगे हैं. सीएससी इटखोरी में उनका इलाज किया गया.
घायल पुलिसकर्मी
थाना प्रभारी (मयूरहंड) शत्रुघ्न पासवान, अवर निरीक्षक शाकिर खान, हवलदार अखिलेश सिंह, आरक्षी रामकिशोर यादव, रीतेश कुमार, सुनील कुमार, चेतलाल यादव (मयूरहंड थाना), इटखोरी थाना के आरक्षी नरेंद्र मेहता, उपेंद्र सिंह, रविकांत सिंह, मनोज कुमार मेहता व जैनुल अंसारी.
परिजनों का बुरा हाल
सुखदेव दांगी की मौत से परिजनों का बुरा हाल है. वह घर का इकलौता कमानेवाला था. सुखदेव की दो पुत्री नीतू कुमारी व शिखा कुमारी और पुत्र कृष्णा (3) हैं. पत्नी अंगीरा देवी, मां व पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement