Advertisement
टीपीसी के दो समर्थक गिरफ्तार
रांची : बरियातू पुलिस ने हजारीबाग पुलिस के सहयोग से मोरहाबादी के सरइ टांड़ से टीपीसी का दो समर्थक प्रशांत कुमार सिंह व सुनील कुमार उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया है़ उनकी गिरफ्तारी दीपू सिंह की निशानदेही पर हुई़ टीपीसी सुप्रीमो दयानंद जी का दाहिना हाथ समझा जाने वाला दीपू सिंह उर्फ रजनीकांत कुमार की […]
रांची : बरियातू पुलिस ने हजारीबाग पुलिस के सहयोग से मोरहाबादी के सरइ टांड़ से टीपीसी का दो समर्थक प्रशांत कुमार सिंह व सुनील कुमार उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया है़ उनकी गिरफ्तारी दीपू सिंह की निशानदेही पर हुई़ टीपीसी सुप्रीमो दयानंद जी का दाहिना हाथ समझा जाने वाला दीपू सिंह उर्फ रजनीकांत कुमार की इनके पूर्व हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के हुरहुर क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई थी़
यह जानकारी सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दी़ इस दौरान बरियातू के प्रभारी थानेदार संजय कुमार भी उपस्थित थे़
डीएसपी ने बताया कि मूल रूप से पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के खिचरिया निवासी प्रशांत सिंह व रामगढ़ के पतरातू निवासी सुनील कुमार रांची में अपराध के साथ भवन निर्माण सामग्री का सप्लायर का काम करता है़
वे लोग मोरहाबादी के सरइटांड़ स्थित कल्याण हेमरोम के घर में किराये पर रह थे़ दोनाें अपराध का कार्य क्षेत्र पतरातू था़ पतरातू पुलिस की दबाव बढ़ने के बाद वे लोग वहां भाग कर रांची आ गये़ सुनील कुमार उर्फ मक्खन इसके पहले पतरातू से जेल जा चुका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement