10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, छह लोग घायल

तिलहेत पंचायत. गिद्धौर गांव में डायन-बिसाही को लेकर दो गुट में मारपीट हंटरगंज : प्रखंड के तिलहेत पंचायत गिद्धौर गांव में सोमवार की रात डायन-बिसाही को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. जिसमें एक गुट के जंगली यादव (60 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मापरीट में […]

तिलहेत पंचायत. गिद्धौर गांव में डायन-बिसाही को लेकर दो गुट में मारपीट
हंटरगंज : प्रखंड के तिलहेत पंचायत गिद्धौर गांव में सोमवार की रात डायन-बिसाही को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. जिसमें एक गुट के जंगली यादव (60 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मापरीट में लोहा का सब्बल व डंडे से एक-दूसरे पर वार किया गया.
घायलों को प्राथमिक उपचार हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में कर बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान जंगली यादव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घायलों में पहले गुट के पूरब यादव, महेनंद्र यादव, सबिता देवी व दूसरे गुट के बालो यादव, सुरेश यादव, रजिया देवी शामिल हैं. सभी का इलाज गया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
जिसमें कई स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक माह पूर्व पूरब यादव का एक बैल की मौत किसी कारणवश हो गयी थी. पूरब यादव ने बालो यादव पर ओझागुणी कर बैल को मारने का आरोप लगाया है. कई बार उक्त बात को लेकर गांव में पंचायत हुई. इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ. सोमवार की रात दोनों गुटो में जमकर मारपीट हुई. दोनों गुटो की ओर से थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है.
पति ने पत्नी को पीटा, घायल: चतरा. कुंदा प्रखंड के बेलगडा निवासी सुकन गंझू ने अपनी पत्नी केसरी देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घायल महिला ने बताया कि पति रोज शराब पीकर गाली-गलौज करता है. सोमवार की शाम शराब पीने से मना करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें