21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर

चतरा : सदर थाना परिसर में होली सौहार्द्रपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई . अध्यक्षता सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने की. बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग शामिल हुए. मौके पर सीओ ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. इसे भाइचारगी के साथ मनायें. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को […]

चतरा : सदर थाना परिसर में होली सौहार्द्रपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई . अध्यक्षता सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने की. बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग शामिल हुए. मौके पर सीओ ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है.
इसे भाइचारगी के साथ मनायें. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को प्रेमभाव से होली मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि होली के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. सीओ ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. मौके पर थाना प्रभारी अशोक राम, महिला थाना प्रभारी, जेइ सुरेंद्र कुमार, मो साबिर हुसैन, सदरुद्दीन अहमद, बद्री राम, सीता यादव, उदय दांगी, अजय यादव समेत सभी वार्ड पार्षद, व पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
हंटरगंज : थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता इंस्पेक्टर रामअवध सिंह व संचालन सीओ जयवर्दन कुमार ने किया. बैठक में होली शांतिपूर्ण व भाइचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि होली के पूर्व अवैध रूप से चलाये जा रहे शराब भट्ठियों को नष्ट किया जायेगा. वहीं शरारती व असमाजिक तत्वों को पैनी नजर रखी जायेगी.
होली को देखते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद शाहा, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रेम सिंह, मो अब्बुल खैर, मो आसीम अंसारी, आनंदी सिंह, कौशलेंद्र सिंह, युगल सिंह, केदार चौधरी समेत दोनों समुदायों के कई लोग उपस्थित थे.
पत्थलगड्डा : होली पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अविनाश पुरनेंदु व संचालन थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक ने किया. बैठक में होली शांति व आपसी भाइचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, मुखिया रेणुका देवी, सतीश कुमार, कुसुमलता, मेघन दांगी, मो अनवर, मो रज्जाक उपस्थित थे.
टंडवा : टंडवा थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ एचपी जनार्दन व संचालन पुलिस निरीक्षक परशुराम प्रसाद ने किया. बैठक में उपस्थित लोगों ने होली के दौरान आपसी सद्भाव बनाये रखने की बात कही. वहीं पुलिस ने अाश्वसत किया कि होली के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें