इटखोरी : हथियार से लैस अज्ञात व्यक्तियों ने इटखाेरी तुलबुल (कान्हाचट्टी) सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर में आग लगा दी तथा कार्य बंद करा दिया़ लेवी की रकम नहीं देने तक काम शुरू नहीं करने की चेतावनी दी़ घटना इटखोरी थाना क्षेत्र के संकरी घाटी के पास की है़ गुरुवार अपराह्न तीन बजे की है. घटना की जिम्मेवारी किसी भी नक्सली संगठन ने नहीं ली है़
प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने कहा कि दो बाइक पर सवार चार लोग आये. दो लोगों के पास हथियार था़ आते ही काम बंद करने को कहा तथा ट्रैक्टर में आग लगा दी. पुन: काम शुरू करने पर जान मारने की धमकी दी़ ट्रैक्टर टंडवा को मिझॉल निवासी रामलाल साव की बतायी जाती है़ घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भाग गये़
सात लोगों का मोबाइल भी ले गये: हथियारों से लैस लोग सात लोगों का मोबाइल छीन कर ले गये़ इनमें छह मजदूर संजय कुमार, बीगू तूरी, बालेश्वर उरांव, नरेश उरांव, नकूल उरांव, मुन्ना भुइयां तथा रास्ते से गुजर रहे दारिदाग निवासी मुखलाल यादव शामिल हैं,
पूर्व में भी काम बंद कराया था: मजदूरों ने बताया कि उक्त लोगों ने एक माह पहले भी काम बंद कराया था़ उस समय भी लेवी की मांग किया था़ लेवी के लिये काम बंद कराया है़
इटखोरी, राजपुर की पुलिस पहुंची : घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी तथा राजपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ ट्रैक्टर में लगे आग को बुझाया़ कुछ देर बाद इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह भी पहुंचे़ पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया़
कल ही पकड़ाया था न्यू एसपीएम का सुप्रीमो : न्यू एसपीएम सुप्रीमो मुकेश राणा की गिरफ्तार कल ही हुयी थी़ आशंका वयक्त की जा रही है कि कहीं बदले की कार्रवाई तो नहीं है़