चतरा : जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. 24 घंटे में ठंड के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हंटरगंज में सोमवार की रात नावाडीह दर्जी टोला की 80 वर्षीया खैरू निशा की मौत हो गयी.
परिजनों ने बताया कि अचानक उनका शरीर कांपने लगा. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके पूर्व लरसर गांव में तुलसी पासवान की मौत भी ठंड से हो गयी थी. वहीं सिमरिया प्रखंड के सबानो गांव में सोमवार की रात ललिया देवी (90 वर्ष) की मौत ठंड से हो गयी.
रात में वह खाना खाकर घर में सोने चली गयी थी. सुबह परिजन जब उठाने गये, तो देखा व मृत पड़ी है. इसी प्रखंड के मनातू गांव में दुखी राम (50 वर्ष) की मौत ठंड से हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह रात में खाना खाकर सोने चला गया. सुबह में उसे मृत पाया गया.