Advertisement
कोहरे व ठंड ने बढ़ायी परेशानी
ओला से फसलों को हुआ नुकसान, दिनभर होती रही बूंदा-बांदी, घरों से नहीं निकले लोग चतरा : मौसम का मिजाज बुधवार को भी बदला रहा़ आसमान में बादल छाये रहे़ सुबह से शाम तक बूंदा-बांदी होती रही़ इससे ठंड बढ़ गयी है. वहीं कुहासे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ […]
ओला से फसलों को हुआ नुकसान, दिनभर होती रही बूंदा-बांदी, घरों से नहीं निकले लोग
चतरा : मौसम का मिजाज बुधवार को भी बदला रहा़ आसमान में बादल छाये रहे़ सुबह से शाम तक बूंदा-बांदी होती रही़ इससे ठंड बढ़ गयी है. वहीं कुहासे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ वाहन चालक दिन में भी वाहनों में लाइट जला कर गंतव्य तक जाते दिखे़
वहीं ओला पड़ने से फसलों को नुकसान हुआ है. आलू, टमाटर, मटर, गोभी, अरहर, लहसुन आदि फसलों को क्षति हुई है. खराब मौसम व ठंड के कारण स्कूलों व कार्यालयों में उपस्थिति कम रही़ बैंकों में भी कम ग्राहक पहुंचे़ लोग अपने घरों में दुबके रहे़ ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया़ कोहरे के कारण चतरा व अन्य प्रखंड के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा़ व्यापारी बाजार में नहीं पहुंच पाये़
विद्युत आपूर्ति ठप रही
बारिश व तेज हवा के कारण जिले में विद्युत आपूर्ति ठप रही़ मंगलवार की रात चतरा जिला अंधेरे में रहा़ बुधवार को दोपहर दो बजे थोड़ी देर के लिए बिजली आयी, फिर चली गयी़ विभाग के इइ संजीव कुमार ने बताया कि बरही में फॉल्ट हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement