कान्हाचट्टी़ : प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बनियाबांध के वृद्ध अमृत तुरी की मौत रविवार को हो गयी. वह पिछले दो माह से बीमार थे. वृद्धा पेंशन नहीं मिलने व पैसे के अभाव में इलाज नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गयी़
18 जनवरी के अंक में प्रभात खबर ने वृद्धा पेंशन से संबंधित खबर छापी थी़ इसके बावजूद प्रखंड प्रशासन ने कोई पहल नहीं की, तत्पश्चात रविवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी़ ज्ञात हो कि बनियाबांध गांव में इस प्रकार कई पेंशनधारियों को पिछले आठ माह से पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है़ जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ साथ ही कई लोग बीमार है़ यहीं हाल प्रखंड के अन्य वृद्धा पेंशनधारियों का भी है़ प्रखंड के कुल वृद्धापेंशन धारियों में से 90 प्रतिशत लोगों के खातों में आठ माह से पैसा नहीं आया है़
पेंशनधारियों का खाता ऑनलाइन नहीं किये जाने से लाभुकों को पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है़ पेंशनधारियों ने बीडीओ से अविलंब पेंशन का भुगतान कराने की मांग की है़ बीडीओ ने कहा: इस संबंध में बीडीओ शालिनी खलखो ने बताया कि वृद्धा पेंशन लाभार्थियों को आधार कार्ड व एकाउंट नंबर देना अनिवार्य है़ अगर यह देने के बाद भी पेमेंट नहीं हो रहा है, तो इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की है़ इस संबंध में जिला पदाधिकारी से बात की जायेगी़