हंटरगंज (चतरा) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर अमोला झा काे 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वह अपने कलाली स्थित आवास पर आंगनबाड़ी केंद्र बेला में पोषण सखी के चयन के लिए उर्मिला कुमारी से रिश्वत ले रही थी़ अमोला झा ने उर्मिला कुमारी से पोषण सखी बनाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी़
इसकी शिकायत एसीबी से की गयी थी. एसीबी की टीम ने सुपरवाइजर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनायी़ मंगलवार की सुबह 10 बजे अमोला झा को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया. अमोला झा आठ वर्षों से हंटरगंज में सुपरवाइजर के रूप में पदस्थापित है़ एसीबी की टीम अमोला को अपने साथ ले गयी. छापामारी दल में डीएसपी प्राण रंजन, कमाल खान व इंदुभूषण शामिल थे़