राजद प्रदेश सचिव के पुत्र उपेश की हत्या का मामला
चतरा : राजद प्रदेश सचिव उमाशंकर यादव के पुत्र उपेश की हत्या भागवत यादव समेत पांच लोगों ने की थी. हत्या की योजना अपहरण के दो दिन पूर्व भागवत यादव के किशुनपुर स्थित घर में बनायी गयी थी. उक्त बातें एसपी अनूप बिरथरे ने गुरुवार को सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
एसपी ने बताया कि घटना में एक बोलेरो व एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था. बोलेरो को जब्त कर लिया गया है.चार मोबाइल भी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि भागवत यादव आपराधिक छवि का है. पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. उसकी पत्नी की हत्या में भी उसकी भूमिका संदिग्ध है.
ये थे शामिल : एसपी ने कहा अपहरण व उसकी हत्या में भागवत यादव, उसका भाई लालू यादव के अलावा अखिलेश यादव, अशोक यादव व कुलेश्वर यादव शामिल हैं. पुलिस ने भागवत, अशोक व कुलेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. लालू व अखिलेश की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
पुरस्कृत होंगे पुलिस पदाधिकारी : एसपी ने बताया कि हत्या का खुलासा करने वाले इंस्पेक्टर रतन कुमार, थाना प्रभारी रामचंद्र राम, डीएसपी विनोद कुमार महतो व कुंदा थाना प्रभारी रामअवतार राम को पुरस्कृत किया जायेगा. सभी को नकदी व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
हत्या की निंदा की : कान्हाचट्टी. प्रखंड के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने राजद प्रदेश सचिव के पुत्र उपेश की हत्या की निंदा की. शोक व्यक्त करने वालों में रामेश्वर यादव, रामवृक्ष पासवान, प्रयाग यादव, निर्मल प्रजापति, विजय सिंह, सुधीर पासवान, तिलेश्वर पासवान, नरेश यादव, बासुदेव यादव, विजय सिंह, प्रमुख रूना देवी, उप प्रमुख जीवलाल आदि हैं.