जोरी : दंतार पंचायत के भीतयाही गांव निवासी कामेश्वर गंझू का 10 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार शनिवार को विस्फोटक पदार्थ के फटने से घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दो विस्फोटक पदार्थ उसके घर के सामने बरामदा में रखा हुआ था.
खेलने के क्रम में निरंजन ने एक विस्फोटक को उठाया लिया. इसी दौरान वह फट गया. इस घटना में उसका बायां जांघ जख्मी हो गया. विस्फोटक किसके द्वारा रखा गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. पुलिस ने एक विस्फोटक निष्क्रिय किया.