केरेडारी : थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 में चोरी,लूट,डकैती, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण समेत 103 आपराधिक घटनाओं का मामला दर्ज है. जिसमें एक-दो को छोड़ सभी मामलों में पुलिस को मात मिली है.
इनमें से कई बड़ी घटनाओं की चर्चा सालों भर रही. वर्ष 2015 के जनवरी में हाथियों के उत्पात से वर्ष का आगाज हुआ, जो पूरे साल तक रहा. हाथियों ने केरेडारी में कई घरों को ढाहा,फसलों को नष्ट किया. लाखों रुपये का नुकसान किया. फिर भी लोगों को मुआवजा नहीं मिला.
नौ जनवरी को केरेडारी पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त किया. जिसमें राजेंद्र उरांव,बालेश्वर गंझू, विनोद गंझू,गाड़ी मालिक एवं चालक को नामजद आरोपी बनाया गया. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. 27 जनवरी को हाइवा की चपेट में आने से केरेडारी के बूटा महतो व टिकेश्वर महतो की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया.
दो फरवरी को गर्रीकला में टिंकू कुमार को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. यहां भी ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी. ग्रामीणों ने आक्रोश में हजारीबाग-केरेडारी मुख्य पथ को बीच में काट दिया. मामला शांत कराने गयी पुलिस व ग्रामीण में झड़प हो गयी थी. जिसमें थानेदार अनिल सिंह समेत कई ग्रामीण घायल हो गये थे.
15 फरवरी को सलगा के रोहन साव की हत्या गोली मार कर दोस्तों ने कर दी. पुलिस मामले की छानबिन में हत्या का कारण कत्था का कारोबार में हुई झड़प बताया. हत्या व कत्था तस्करी मामले को लेकर केरेडारी पुलिस ने कत्था तस्कर लखन साव व सुभाष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने थाना कांड संख्या 22/15 धारा 414 ,34 भदंवि के तहत सात लोगों सलगा निवासी लखन साव, शिबू साव, कामख्या साव,मोहन साव, दिवाना साव उर्फ हीरामन साव (कुंडी टंडवा) व एक अन्य टंडवा निवासी पर कत्था तस्करी का मामला दर्ज किया. जिसमें से दो लोगों को जेल भेज दिया. वहीं पांच लोग अभी भी फरार हैं. केरेडारी पुलिस ने छापामारी के दौरान डैनी जंगल से आठ बोटा कत्था का गाद जो लगभग पांच क्विंटल व कत्था का बिस्कुट बनाने की मशीन व जैक बरामद किये.
अप्रैल में महुआ चुनने गये करेडारी के चट्टीबारियातू निवासी सूखा भुइयां (58) को हाथियों ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. अभी तक उनके परिजनों को मुआवजा नहीं मिला है.
15 मई को युवती का अपहरण करने के मामले में केरेडारी पुलिस ने कंडाबेर निवासी शमीम अंसारी (पिता इजरायल मियां) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस पर गांव के ही केदार साव ने अपनी पुत्री के अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था.
नौ जून को केरेडारी में एक 50 वर्षीय नाना ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. पंचायत ने इस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. आरोपी देने से मुकर गया. लोगों ने नंदलाल महतो को पुलिस के हवाले कर दिया. नाबालिग के बयान पर शारीरिक शोषण व गर्भपात कराने का मामला दर्ज किया गया.
यह मामला काफी चिंता का विषय बना.11 जून को केरेडारी के गर्रीकला निवासी नरेश महतो की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. साथ ही उनकी पत्नी संगीता देवी व पुत्री रिया कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गयी थी. सात जुलाई को मोटर साइकिल चोरी का उदभेदन किया गया. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. केरेडारी पुलिस ने चतरा जिला के तीन मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया.
जिसमें रोहित कुमार( लेंबवा),रवि घासी एवं राम विलास कुमार है. मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. 25 जुलाई को अपहरण की साजिश रचने वाले पतराखुर्द निवासी दिलीप राणा को केरेडारी पुलिस न धर दबोचा और जेल भेज दिया. दिलीप राणा अपनी पुरानी दुश्मनी को लेकर गांव के ही नकुलदेव राणा का अपहरण किया था.
नकुलदेव ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग कर अपनी जान बचायी थी.
तीन अगस्त को केरेडारी के पगार गांव में गैंगरेप करने की कोशिश की गयी. पीड़ित नाबालिग नपे गांव के ही टुनटुन राणा (पिता लोकन राणा),छोटू पासवान (पिता सुरेश पासवान), इजरायल मियां (मामा हाशिम मियां), सुभाष दुबे (पिता संतन दुबे) को नामदज आरोपी बनाया. पुलिस ने आरोपियों की एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
12 अगस्त को केरेडारी डम्हाबागी में एक खजूर के पेड़ में टकराने से मोटरसाइकिल सवार सुखदेव यादव (बड़कागांव चुरचू निवासी) की मौके पर मौत हो गयी. 26 अगस्त को केरेडारी के लोहरसा में एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती की हत्या गोली मार कर दी गयी.
शव को लोहरसा पुल के समीप फेंक दिया गया. कई दिनों के बाद पुलिस ने मामले का उदभेदन किया. युवती के प्रेमी को जेल भेजा. 30 अगस्त को केरेडारी के अजय कुमार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी हो गयी. दुकान से साउंड बॉक्स ,मशीन समेत लगभग 60 हजार रुपये के सामग्री की चोरी हुई. शिकायत के बावजूद केरेडारी पुलिस मामले को सुलझाने में नाकाम रही. वहीं जोधा महतो के घर से गुलगुलिया टीम ने 40 हजार नगद समेत जेवर ठग लिए. इसमें केरेडारी पुलिस ने 24 घटे में ही मामला को सुलझाया.
30 अगस्त को ही हेवई में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से किट भुइयां की मौत हो गयी. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये थे. घटना बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुई. कुछ लोगों ने इस मामले को दबा दिया.
20 अक्तूबर को केरेडारी के गर्रीकला के समीप स्विफ्ट कार ने एक स्कूटी को रौंद दिया. जिसमें स्कूटी सवार बड़कागांव शिबाडीह निवासी रामसुंदर साव, पत्नी गीता देवी एवं पोती सोनी कुमारी की मौत हो गयी.
पांच दिसंबर को ट्रैक्टर के डाला से चोट लगने से छह वर्षीय बालक पंकज कुमार की मौत हो गयी. मृतक चट्टीबारियातू नावाडीह निवासी प्रमेश्वर महतो का पुत्र था. वर्ष 2015 में ये ही घटनाएं लोगों की जुबान पर रहीं.