मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में दीपावली मनी
चतरा : दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस मौके पर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र प्रकाश की रोशनी में जगमगा उठा. लोगों ने अपने घरों व दुकानों में भगवान गणोश व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस मौके पर कई जगहों मां काली की भी पूजा की गयी.
दीयों व मोमबत्ती से रात भर घर जगमगाते रह़े घरों को आधुनिक विद्युत सज्ज से आकर्षक बनाया गया. दीपावली की खरीदारी को लेकर रविवार को सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही. शाम ढलते ही पटाखों की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. देर रात तक आतिशबाजी होती रही. दीपावली का उत्साह खासकर बच्चों में काफी देखा गया. लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर दीपावली की बधाई दी और मिठाई बांटी.
साथ ही भगवान गणोश व लक्ष्मी से सुख, समृद्धि व शांति की कामना की. महिलाएं व युवतियों ने अपने-अपने घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया.
गिद्धौर : प्रखंड में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. दुकानों व घरों को आकर्षक ढंग से सजा कर लोगों ने पूजा-पाठ किया.गोवर्धन पूजा भी ग्रामीण इलाकों में श्रद्धापूर्वक मनी. पशुपालकों ने गौ माता की पूजा की.
प्रतापपुर : दीपावली पर्व प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देवी मंडप के पास लक्ष्मी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इस पूजा में कई पंचायत के लोगों ने भाग लिया. बच्चों ने पटाखों छोड़ कर खूब मस्ती की. साथ ही मिठाई भी एक-दूसरे को खिलायी.
कुंदा. प्रखंड क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा धूमधाम से मनायी गयी.
प्रखंड के कुंदा, नीचे टोला, बोधाडीह, टिकैतबांध, मेधवाडीह में मूर्ति स्थापित कर पूजा- अर्चना की गयी. इस मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
पत्थलगड्डा : प्रखंड में रविवार की रात लक्ष्मी पूजा व काली पूजा की गयी. प्रखंड के सुमन क्लब बरवाडीह, शांति क्लब गांधी चौक पत्थलगड्डा, काली मंदिर चौथा, दुंदी आदि क्लबों द्वारा पंडाल में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि व्यवस्था से पूजा अर्चना की गयी. दीपावली को मौके पर लोगों ने खूब आतिशबाजी की.
साथ ही एक दूसरे को मिठाई भी बांटी. इस मौके पर लोगों ने अपने घरों को आकर्षक विद्युत लाइट व दीयों से सजाया गया था. इस मौके पर समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया.
सिमरिया : प्रखंड के विभिन्न गांवों में भव्य पंडाल बना कर मां लक्ष्मी व गणोश की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर इन गांवों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये थ़े साथ ही पूजा अर्चना के बाद लोगों ने मिठाई भी बांटी.
सोमवार को इचाक खुर्द बेलगड्डा, एदला, देल्हो, जबडा, कुटीआरसेल, खपिया गांव में पूजा पंडालों में हवन करने के बाद देर शाम जुलूस के साथ प्रतिमा का विसजर्न किया. गोवर्धन पूजा के मौके पर पशुओं की भी पूजा की गयी. खुशी व उत्साह का पर्व दीपावली शांति पूर्ण संपन्न हुआ़
कान्हाचट्टी : प्रखंड में लक्ष्मी पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ़ जसपुर, करमा, सहोर, बाराबागी, कान्हाचट्टी समेत कई स्थानों पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गयी. लोगों ने अपने घरों को आकर्षक लाइट व दीयों से सजाया. पूरा प्रखंड दीयों की लाइट से जगमगाता रहा. साथ ही पटाखों की गूंज से पूरा प्रखंड गूंजता रहा.