चतरा : एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को बैठक की़ बैठक में शांतिपूर्ण मतदान कराने पर चर्चा की गयी़ एसपी श्री झा ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें.उन्होंने कहा कि अगर कोई धमकी देता है, तो इसकी सूचना दें.
उन्होंने कहा कि निर्भीक व निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे़ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में छापामारी अभियान चला कर भयमुक्त वातावरण बनाया जायेगा़ मौके पर एएसपी अश्विनी कुमार मिश्रा, डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, सीआरपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग आदि थे़