Advertisement
इटखोरी में मुखिया के लिए 37 नामांकन
इटखोरी : पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को कुल 87 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया के लिए 37 तथा वार्ड सदस्य के लिए 50 लोगों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए नामांकन करने वालों में मलकपुर से कार्तिक कुमार सिंह, नरेश प्रसाद सिंह तथा अमित कुमार सिंह, परसौनी से राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष […]
इटखोरी : पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को कुल 87 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया के लिए 37 तथा वार्ड सदस्य के लिए 50 लोगों ने नामांकन किया.
मुखिया पद के लिए नामांकन करने वालों में मलकपुर से कार्तिक कुमार सिंह, नरेश प्रसाद सिंह तथा अमित कुमार सिंह, परसौनी से राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद सिंह, नवादा से रूपा कुमारी, करनी से पवन कुमार सिंह, गणेश दांगी महतो, प्रदीप कुमार सिंह, कोनी से चिंता देवी, धुन्ना से शंकर भुइयां, रामाधीन पासवान, रामधनी भुइयां, इटकोरी से सुनीता देवी, रंगीना देवी, रेखा देवी, टोनाटांड़ से सुलेखा देवी, किरण देवी, प्रमीला देवी, पीतिज से कुमारी नीलम कुशवाहा, कुमुद देवी, किरण देवी, फुल देवी, धनखेरी से कामेश्वर यादव, मो शहाबुद्दीन, विनोद कुमार, उमेश साव, उमेश कुमार महतो, प्रेमन नायक व हलमत्ता पंचायत से सुनीता देवी तथा उषा देवी के नाम शामिल हैं. प्रत्याशी गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे़ वहीं मलकपुर से चार, परसौनी से चार, नवादा से एक, करनी से पांच, टोनाटांड़ से चार, इटखोरी से चार, धुन्ना से तीन, पीतिज से दो, हलमत्ता से एक, शहरजाम से 10 तथा धनखेरी से एक वार्ड सदस्य ने नामांकन किया.
मयूरहंड में मुखिया के 29 व वार्ड सदस्य के 58 नामांकन : मयूरहंड. मयूरहंड प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मुखिया पद के लिए 29 तथा वार्ड सदस्य के लिए 58 लोगों ने नामांकन किया. मयूरहंड पंचायत से नरेश रजक, राम सहायक रजक, हुंसिया से उर्मिला देवी, रेणु देवी, आभा देवी, फुलांग से भोला प्रसाद सिंह, बौद्यनारायण भागत, पेटादरी से गायत्री देवी, बेलखोरी से बिजूल देवी, बबीता देवी, सोकी से ईश्वरी मेहता, राजकुमार मेहता, गोवर्धन राम, पंदनी से पुष्पा देवी, देवंती देवी, निक्की देवी, मीरा देवी, करमा से गीता देवी, सरिता देवी, संजू देवी, मनीषा देवी, मंझगांवा से ब्रजेश गोप, शिवकुमार सिंह, रामलखन यादव, रामदहिन सिंह, अनिल कुमार सिंह, सदानंद सिंह, शशि कुमार व सुरेंद्र भारती ने नामांकन किया़ नामांकन को लेकर प्रखंड़ कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ रही.
वार्ड प्रत्याशी : कदगांवाकला से तीन, मयूरहंड से एक, हुंसिया से सात, फुलांग से तीन, पेटादरी से पांच, बेलखोरी से दो, सोकी से छह, पंदनी से तीन, करमा से 16 व मझगांवा से 12 वार्ड प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement