चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन व उद्यान विकास पर विशेष जोर देकर चतरा को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. जिले में 41 हजार 667 हेक्टेयर भूमि पर रबी फसल के आच्छादन का लक्ष्य है.
वहीं तेलहन के उत्पादन का लक्ष्य 64 हजार 134 टन है. श्री सिंह शनिवार को कृषि विभाग परिसर में आयोजित जिला स्तरीय रबी कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिले की आबादी 11 लाख है. इनमें से अधिकांश लोग कृषक हैं. यहां 88 हजार हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है. इसमें से 11 हजार 966 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई के साधन उपलब्ध कराये गये.शेष खेतों को सिंचित करने के लिए कुआं, आहर व तालाब बनाये जा रहे हैं.
उन्होंने किसानों से राज्य व देश के लिए फसल उत्पादन करने की बात कही. उपायुक्त ने बीएओ व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी पूर्वक करने को कहा, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सक़े किसानों को केसीसी के लिए बैंकों में आवेदन देने को कहा. साथ ही बैंकों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि किसानों को नये बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण उत्पादन क्षमता कम होती जा रही है.
इस कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो रही है. जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने कहा कि किसान कृषि के साथ–साथ पशुपालन, मुर्गी व मत्स्य पालन करें, तभी जिले के किसान कृषक के क्षेत्र में अव्वल होंग़े कार्यक्रम में डीएओ धीरेंद्र पांडेय, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, गव्य विकास पदाधिकारी समेत कई बीएओ, जनसेवक व किसान मौजूद थ़े.