लावालौंग : दुर्गा पूजा पर रविवार की रात हेडूम के रामनगर कल्याणपुर मैदान में आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष ममता देवी ने किया़ कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीत तूने मुझे बुलाया. गीत से हुआ़ इसके बाद बरकट्ठा से आये बसंती म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने फिल्मी, नागपुरी व भोजपुरी गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को रातभर धुमाया.
कार्यक्रम में हेडूम, कल्याणपुर, लावालौंग, बांदू, आराआतू, ओरी, जोजवारी, कांसी महुआ, पोटम आदि गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़ कार्यक्रम को सफल बनाने में छठू सिंह भोक्ता, कामख्या सिंह भोक्ता, इंद्रदेव यादव, छठू पाहन, गुल्ली सिंह भोक्ता, विजय यादव, रामजतन तुरी, गोविंद यादव, नारायण राम समेत कई लोगों ने अहम भूमिका निभायी़