जोरी : थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव में पेयजल स्वच्छता विभाग से बनी जलमीनार पिछले चार साल से शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है़ जलमीनार का निर्माण 30 लाख की लागत से वर्ष 2011-12 में किया गया था. पूरे गांव में पाइप लाइन भी बिछायी गयी है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका.
दूसरी ओर गांवों में बिछाया गया पाइप बाहर निकल कर क्षतिग्रस्त होने लगा है़ ग्रामीण तिलकधारी मिश्र ने बताया कि सरकारी बाबू ही सरकारी योजना को बरबाद करने में लगे है़ं वहीं पूर्व पंसस बृजमोहन राम का कहना है कि ग्रामीणों की कमजोरी के कारण योजना अब तक अूधरी है. रामचंद्र साव व रोशन दास ने कहा कि विभाग के अधिकारियों से योजनाआें को चालू कराने की मांग कई बार की गयी, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला़