चतरा : सदर अस्पताल के सभी पांच एंबुलेंस लगभग तीन माह से खराब पड़े हैं. एंबुलेंस खराब होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है. किसी एंबुलेंस में टायर नहीं, तो किसी का इंजन खराब है.
एंबुलेंस खराब होने के कारण कई चालक भी बेकार बैठे हैं.
एंबुलेंस के अभाव में गंभीर रूप से बीमार रेफर किये गये मरीजों को चतरा से बाहर जाने में काफी परेशानी हो रही है. एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को प्राइवेट वाहनों से बाहर ले जाना पड़ रहा है. इससे समय की बरबादी के साथ–साथ मरीजों के परिजनों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
नहीं मिल रही राशि : डीएस
इस संबंध में डीएस डॉ एसएन सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा वाहनों को दुरुस्त करने के लिए राशि नहीं दी जा रही है. यही वजह है कि एंबुलेंस को ठीक नहीं किया जा रहा है. राशि का आवंटन होते ही खराब पड़े एंबुलेंस को दुरुस्त करा दिया जायेगा.