17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदत के साथ मनी बकरीद

ईदगाहों व मसजिदों में नमाज अदा की गयी, जिले में चतरा : मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद उल अजहा (कुरबानी) बुधवार को जिले में हर्षोल्लास मनाया गया. कुरबानी के पहले अकीदतमंद रोजे में रह़े इसके बाद विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की गयी. इसके बाद कुरबानी का सिलसिला शुरू हुआ. अधिकांश जगहों पर बकरे और […]

ईदगाहों मसजिदों में नमाज अदा की गयी, जिले में

चतरा : मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद उल अजहा (कुरबानी) बुधवार को जिले में हर्षोल्लास मनाया गया. कुरबानी के पहले अकीदतमंद रोजे में रह़े इसके बाद विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की गयी. इसके बाद कुरबानी का सिलसिला शुरू हुआ. अधिकांश जगहों पर बकरे और दुब्बा (भेड़) की कुरबानी दी गयी.

इस मौके पर लोगों ने इब्राहिम और उनके पुत्र इसलाम की कुरबानी को याद किया. सुबह होते ही लोगों ने नहा धो कर नये कपड़े पहन कर ईदगाह मसजिदों में जाकर नमाज अदा की. जिले के सभी प्रखंड सिमरिया, लावालौंग, टंडवा, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड, हंटरगंज, कुंदा प्रतापपुर में बकरीद का त्योहार मनाया गया.

यहां पढ़ी गयी नमाज : ईदगाह, जामा मसजिद, खानका मसजिद, रहमतिया मसजिद, मसजिद बेलाल, शाही मसजिद, नेमरा मसजिद, पुरानी ईदगाह, मसजिद एखलाख, मदीना मसजिद, मसजिद नगवां, पांचवा मुहल्ला मसजिद, आलमगीरपुर मसजिद दर्जी बिगहा मसजिद में नमाज पढ़ी गयी.

अल्लाह के बताये मार्ग पर चलने का संदेश : अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने का संदेश देता है कुरबानी. अल्लाह को प्यारी से प्यारी वस्तु को भी कुरबान करने के लिए इनसान को सदैव तत्पर रहने की बात कही गयी है. कुरबानी का पाकीजा पैगाम भी यही है कि इनसान में दीन मिल्लत के लिए कुरबानी देने का जज्बा पैदा हो. सिर्फ जानवरों की कुरबानी देने से कोई फायदा हासिल नहीं होता.

मुबारकवाद दी : हंटरगंज. प्रखंड के जामा मसजिद केदली मसजिद में बुधवार को ईदउलअजहा की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद सभी मुसलिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकवाद दी. उसके बाद कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों के लिए दुआ मांगी. इसके बाद अपनेअपने घर जाकर बकरे की कुरबानी दी.

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनी बकरीद : टंडवा. मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद पूरे प्रखंड में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. प्रखंड के राहम, कामता, गाड़ीलौंग, सराढू, बहेरा, कसियाडीह, टंडवा, कबरा, मिश्रौल रहमतनगर ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की. गले मिल एकदूसरे को मुबारकवाद दी. अल्लाह को राजी करने के लिए बकरीद मनायी जाती है. इस मौके पर लोग बकरे की कुरबानी देते हैं.

ईदगाह में पानी की व्यवस्था करायी

चतरा : बकरीद के मौके पर ईदगाह में नगर पर्षद चेयरमैन जमुना प्रसाद द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी. श्री प्रसाद ने ईदगाह में पानी के टैंकर की व्यवस्था करायी. इस मौके पर उन्होंने सभी मुसलिम धर्मावलंबियों को बकरीद की बधाई दी. चेयरमैन ने कहा कि त्योहार सभी धर्मो के लोगों के बीच आपस में मेलमिलाप रखना सिखाता है. इस मौके पर ओम प्रकाश वर्मा, वार्ड पार्षद अजय यादव, मनोज प्रधान आदि थ़े.

मसजिदों में नमाज अदा की

इटखोरी. इटखोरी मयूरहंड प्रखंड में ईदउलअजहा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. बुधवार को मुसलिम धर्मावलंबियों के लोगों ने निर्धारित समय पर मसजिदों में नमाज अदा की. इस दिन बकरे की कुरबानी दी गयी.

प्रखंड के कल्याणपुर, धनखेरी, असढ़िया, बन्हा, महेसा, हुसिया, खरौनी, पीतिज, परसौनी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईदउलअजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. त्योहार को लेकर लोगों में खास उत्साह दिखा. लोगों ने गले मिल कर एकदूसरे को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें