माओवादियों के गढ़ में नवरात्र की धूम
चतरा : माओवादियों का गढ़ कहे जाने वाले प्रखंडों में नवरात्र की धूम मची है. कुंदा, प्रतापपुर, लावालौंग व कान्हाचट्टी प्रखंड के कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. लोगों में पूजा को लेकर खासा उत्साह है.
लावालौंग प्रखंड के महुवाडीह व नावाडीह में तीन वर्ष से पूजा की जा रही है. एक दशक पूर्व तक जहां लोग सरस्वती पूजा करने में भी डरते थे, आज वहां डीजे साउंड लगा कर मां दुर्गा की पूजा निर्भीक होकर कर रहे हैं. इतना ही नहीं उक्त प्रखंड के गांवों में आरकेस्ट्रा का भी आयोजन किया जा रहा है. कान्हाचट्टी में भी दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है.