महादेवी इंटर महिला कॉलेज में सत्संग कार्यक्रम हुआशाकाहारी बन कर समाज का उत्थान व अच्छे चरित्र का निर्माण करें : पंकज जी29 सीएच 2- शिष्यों का अभिनंदन करते महाराज.3 में़ – सत्संग में शामिल लोग. चतरा. शाकाहार के बिना समाज का उत्थान व मनुष्य के अच्छे चरित्र का निर्माण नहीं हो सकता़ मांसाहार व शराब मनुष्य के जीवन को बरबाद कर देता है़ उक्त बातें सोमवार को छठ तालाब स्थित महादेवी इंटर महिला महाविद्यालय में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक सह मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज जी महाराज ने कही़ं उन्होंने कहा कि शरीर ईश्वर की ओर से मिला सर्वश्रेष्ठ वरदान है़ उसे बरबाद होने से बचायें़ कहा कि समाज में लोगों का चारित्रिक व नैतिक पतन हो गया है़ अधिकांश बुराइयां व अपराध अशुद्ध खान-पान से हो रहा है़ जीवन में आने वाले परेशानियों से बचने के लिए शाकाहार को अपनायें. सत्संग समारोह को सफल बनाने में संस्था के राष्ट्रीय उपनिदेशक डॉ करुणा कांत मिश्रा, विनय कुमार सिंह, रोहितास कुमार, अनुज कुमार सिंह, जय गुरुदेव संगत चतरा के जिलाध्यक्ष रामलखन यादव, विशुनधारी पोद्दार, अनीता देवी, अशोक यादव आदि ने अहम भूमिका निभायी़ मौके पर जिले के कई प्रखंडों से श्रद्धालु सत्संग कार्यक्रम में शामिल होकर महाराज जी की वाणी का लाभ उठाया़
BREAKING NEWS
सत्संग में उमड़ी भक्तों की भीड़
महादेवी इंटर महिला कॉलेज में सत्संग कार्यक्रम हुआशाकाहारी बन कर समाज का उत्थान व अच्छे चरित्र का निर्माण करें : पंकज जी29 सीएच 2- शिष्यों का अभिनंदन करते महाराज.3 में़ – सत्संग में शामिल लोग. चतरा. शाकाहार के बिना समाज का उत्थान व मनुष्य के अच्छे चरित्र का निर्माण नहीं हो सकता़ मांसाहार व शराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement