10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार दुर्गी बिरहोरिन की मौत

सिमरिया. जांगी पंचायत के कोरी बिरहोर कॉलोनी में बुधवार की रात 65 वर्षीय दुर्गी बिरहोरिन की मौत हो गयी़ वह कई दिनों से बीमार थी़ इसकी सूचना पाकर डीसी अमित कुमार कोरी पहुंचे़ बिरहोरों व मुखिया तुलसी गंझू ने दुर्गा बिरहोरिन की मौत बीमारी से होने की बात डीसी से कही़ उपायुक्त ने बीडीओ को […]

सिमरिया. जांगी पंचायत के कोरी बिरहोर कॉलोनी में बुधवार की रात 65 वर्षीय दुर्गी बिरहोरिन की मौत हो गयी़ वह कई दिनों से बीमार थी़ इसकी सूचना पाकर डीसी अमित कुमार कोरी पहुंचे़

बिरहोरों व मुखिया तुलसी गंझू ने दुर्गा बिरहोरिन की मौत बीमारी से होने की बात डीसी से कही़ उपायुक्त ने बीडीओ को मृतका के परिजनों को एक क्विंटल अनाज देने की बात कही़ साथ ही कॉलोनी के एक अन्य बिरहोर को चिकित्सा अनुदान 10 हजार रुपये देने की भी बात कही़ उपायुक्त ने दो माह का अनाज का वितरण शुक्रवार से कराने का निर्देश बीडीओ को दिया़ उन्होंने कहा कि हर सप्ताह स्वास्थ्य कैंप लगा कर बिरहोरों का इलाज किया जायेगा़ इसके अलावा बिरहोरों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि पलायन रोका जा सके. मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, बीडीओ लीना प्रिया आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें